Thursday 1 April 2021

हरिद्वार कुंभ (Haridwar Kumbh 2021) की शुरुआत

 

हरिद्वार कुंभ (Haridwar Kumbh 2021) की शुरुआत हो गई है। अगर आप हरिद्वार महाकुंभ Haridwar Kumbh में आने चाहते हैं तो आपको कोविड (Covid-19) की निगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आना है। हरिद्वार कुंभ मेला 2021 (Hardwar Kumbh) के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। जिसके तहत श्रद्धालुओं को (Kumbh Haridwar) के लिए रजिस्ट्रेशन (Kumbh Hardwar) (Kumbh Registration) कराना जरूरी है। साथ ही कोविड 19 (Kumbh Covid Report) भी लेकर आनी है। कुंभ में तीन शाही स्नान (Kumbh Snan, Kumbh Shahi Snan) होने हैं। जिनकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं।

https://www.haridwarkumbhmela2021.com/






हरिद्वार में बैरागी संतों की अपर मेला अधिकारी के साथ कहासुनी

आखिरकार वही हुआ जिसका डर था। अव्यवस्थाओं से नाराज हरिद्वार के बैरागी संतों ने मेला प्रशासन को खरी खोटी सुना दी। साथ ही अपर मेला अधिकारी के साथ संतों की कहासुनी भी हुई है। 

बताया जा रहा है कि कुंभ के अधूरे कामों को लेकर बैरागी संत इतने नाराज हो गए कि उन्होंने अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह को खूब खरी खोटी सुनाई। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल की माने तो मौके पर मौजूद भीड़ में से किसी ने अपर मेला अधिकारी को धक्का भी दिया। 

अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह बैरागी कैंप में व्यवस्थाओं को देखने के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद हरवीर सिंह और संतों के बीच व्यवस्था पूरी ना होने को लेकर मामला गरमा गया। बताया जा रहा है कि बैरागी संत लाइट की व्यवस्था ना होने से नाराज थे जिसके बाद नाराज संतों ने अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह के साथ धक्का-मुक्की कर दी



मामला गरमाने के बाद मौके पर कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल  फोर्स सहित पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संतों से बात की। उधर मामले पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि ये घटना निंदनीय है और इसकी जांच होनी चाहिए। अखाड़ा परिषद ने एक टीम बनाई है जो मामले की जांच करेगी। 

Wednesday 31 March 2021

हरिद्वार महाकुंभ में स्नान के लिए क्या करें

अगर आप हरिद्वार महाकुंभ में स्नान के लिए आने की सोच रहे हैं तो आपको कोविड के निर्देशों का अच्छी तरह से पालन करना चाहिए। चलिए आपको बताते हैं कि आखिरकार हरिद्वार महाकुंभ में आने के लिए क्या करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाकुंभ 30 अप्रैल तक चलेगा। 30 अप्रैल तक तीन शाही स्नान होने हैं। 12 अप्रैल, 14 अप्रैल और 27 अप्रैल को शाही स्नान होंगे। इस दिन अखाड़ों के संत स्नान करते हैं। इसके लिए पूरे महीने कुंभ चलता रहेगा इसलिए अभी कभी भी स्नान के लिए आ सकते हैं।


जब भी आप हरिद्वार आने की सोचें उससे तीन दिन पहले अपनी कोविड की RT-PCR जांच जरूर करवा लें। कोविड की जांच निगेटिव होने पर ही महाकुंभ में स्नान की इजाजत मिलेगी। कोविड निगेटिव जांच आने के बाद आप महाकुंभ 2021 के लिए बनाई गई वेबसाइट https://www.haridwarkumbhmela2021.com/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा लें। जब आप वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करेंगे तो वहां पर आपसे आपका नाम के अलावा आपकी पर्सनल डिटेल और कोविड निगेटिव रिपोर्ट अपलोड करने के लिए मांगी जाएगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके पास आपकी रजिस्ट्रेशन संख्या आ जाएगी। जिसके बाद आप महाकुंभ में स्नान के लिए जा सकते हैं। ध्यान रखें कि कोविड निगेटिव रिपोर्ट साथ में रखना जरूरी है। 

हरिद्वार महाकुंभ के शाही स्नान कब कब होंगे

 

हरिद्वार महाकुंभ के लिए पहला शाही स्नान 11 मार्च को हो चुका है।

12 अप्रैल को दूसरा शाही स्नान होगा। 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या पड़ रही है। इसलिए इस पर काफी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।

14 अप्रैल को बैसाखी के मौके पर तीसरा शाही स्नान होगा।

27 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा के मौके पर चौथा शाही स्नान होगाा।




हरिद्वार महाकुंभ के लिए एडवाइजरी

 

हरिद्वार महाकुंभ के लिए हेलप्लाइन नंबर- 1902

मेला प्रशासन ने महाकुंभ में आने की सोच रहे श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 1902 नंबर पर कॉल कर कुंभ से जुड़ी जानकारी ली जा सकती है।

महाकुंभ की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन

haridwarkumbhmela2021.com वेबसाइट पर जानकर आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिससे मेला प्रशासन के पास ये आंकड़ा रहेगा कि कुंभ में कितने लोग आ रहे हैं।

 

महाकुंभ के लिए उत्तराखंड सरकार की एडवाइजरी

https://www.haridwarkumbhmela2021.com/wp-content/uploads/2021/03/kumbh-mela-uttarakhand-state-sop.pdf

 

महाकुंभ के लिए केंद्र सरकार की एडवाइजरी https://www.haridwarkumbhmela2021.com/wp-content/uploads/2021/01/sops-for-kumbh-21.pdf

 

अप्रैल महीने में उत्तराखंड आने पर रहिए सावधान

 

अगर आप अप्रैल महीने में उत्तराखंड आने की सोच रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरुरत है। क्योंकि आज से महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। ऐसे में चाहे आप महाकुंभ में डुबकी लगाने आ रहे हो या फिर आप देवभूमि में कहीं पर भी घूमने की योजना बना रहे हो, आपको कोविड की निगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आना जरूरी होगा। उत्तराखंड के सभी बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग कर रही है। इस दौरान इस बात की पड़ताल की जा रही है कि आखिरकार किसके पास कोविड की निगेटिव रिपोर्ट है और किसके पास नहीं। तो कहा जा सकता है कि अप्रैल महीने में महाकुंभ के समापन तक उत्तराखंड आने पर आपको सरकार की गाइडलाइंस का ध्यान रखना चाहिए ताकी आप यहां पहुंचने के बाद परेशान ना हो। ये भी हो सकता है कि आपको वापस लौटना पड़ जाए। इसलिए जरूरी है कि सरकार के निर्देशों का पालन करें।

 

हरिद्वार महाकुंभ के लिए हेलप्लाइन नंबर- 1902

मेला प्रशासन ने महाकुंभ में आने की सोच रहे श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 1902 नंबर पर कॉल कर कुंभ से जुड़ी जानकारी ली जा सकती है।

महाकुंभ की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन

haridwarkumbhmela2021.com वेबसाइट पर जानकर आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिससे मेला प्रशासन के पास ये आंकड़ा रहेगा कि कुंभ में कितने लोग आ रहे हैं।

 

महाकुंभ के लिए उत्तराखंड सरकार की एडवाइजरी

https://www.haridwarkumbhmela2021.com/wp-content/uploads/2021/03/kumbh-mela-uttarakhand-state-sop.pdf

 

महाकुंभ के लिए केंद्र सरकार की एडवाइजरी https://www.haridwarkumbhmela2021.com/wp-content/uploads/2021/01/sops-for-kumbh-21.pdf

 

आज से हरिद्वार महाकुंभ की शुरुआत, 72 घंटे पहली कोविड निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी

आज से हरिद्वार में महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। महाकुंभ 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान 12 अप्रैल को शाही स्नान भी होने जा रहा है। मगर कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट या कोविड वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट साथ लेकर आना होगा, तभी उन्हें कुंभ में स्नान की इजाजत मिलेगी। मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि केंद्र की एसओपी के मुताबिक कुंभ के दौरान आने वाले हर एक श्रद्धालु को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी,, इसके साथ ही पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना भी अनिवार्य होगा,, वहीं उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे कुंभ में कोरोना के सभी नियमों का पालन करें। 

हरिद्वार कुंभ (Haridwar Kumbh 2021) की शुरुआत

  हरिद्वार कुंभ (Haridwar Kumbh 2021) की शुरुआत हो गई है। अगर आप हरिद्वार महाकुंभ Haridwar Kumbh में आने चाहते हैं तो आपको कोविड  (Covid-19)...